प्लेबॉय पत्रिका के संस्थापक ह्यूज हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन

Playboy magazine founder Hugh Hefner dies at 91
[email protected] । Sep 28 2017 1:26PM

प्लेबॉय पत्रिका के संस्थापक ह्यूज हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। एबीसी न्यूज के अनुसार, प्लेबॉय ने अपने एक बयान में बताया कि हेफनर का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया। उनके परिवार के लोग उनके आसपास ही थे।

लॉस एंजिलिस। प्लेबॉय पत्रिका के संस्थापक ह्यूज हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। एबीसी न्यूज के अनुसार, प्लेबॉय ने अपने एक बयान में बताया कि हेफनर का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया। उनके परिवार के लोग उनके आसपास ही थे। बयान में कहा गया है ''वर्ष 1953 में प्लेबॉय पत्रिका की स्थापना कर कंपनी को एक ब्रैंड के तौर पर पहचान दिलाने वाले ह्यूज एम हेफनर का निधन हो गया है। वह 91 साल के थे।’’ हेफनर ने मात्र 1600 डालर से पत्रिका की शुरूआत की थी । इसमें से उनके पास 600 डालर थे और 1000 डालर उन्होंने अपनी मां से उधार लिए थे।

साल 1953 में जब कानूनी तौर पर गर्भनिरोधक गोलियों को प्रतिबंधित किया जा सकता था और उस समय के मशहूर टेलिविजन प्रोग्राम ‘आई लव लूसी’ में ‘गर्भवती’ शब्द इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई थी, ऐसे समय में हेफनर ने प्लेबॉय का पहला अंक निकाला था। इसमें मर्लिन मुनरो की ‘निर्वस्त्र तस्वीर’ प्रकाशित की गई थी। हालांकि यह तस्वीर पुरानी थी। वर्ष 2015 में प्लेबॉय ने महिलाओं की निर्वस्त्र तस्वीरों का प्रकाशन इंटरनेट का हवाला देते हुए बंद कर दिया। हेफनर ने मनोरंजन की दुनिया में अपना मल्टीमीडिया सम्राज्य स्थापित किया था, जिसमें क्लब, बड़ी हवेलियां, फिल्में और टेलिविजन शो शामिल थे। उन्होंने टेलिविजन शो ‘प्लेबॉय आफ्टर डार्क’ की मेजबानी भी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़