Police ने Sydney में छह लोगों की हत्या करने वाले हमलावर की पहचान की

Sydney
प्रतिरूप फोटो
ANI

शनिवार की दोपहर को सिडनी के एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर में चाकू से हमला कर छह लोगों की हत्या करने वाले हमलावर की पुलिस ने पहचान कर ली है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने जोएल कॉची (40) इस हमले का दोषी है। पुलिस ने हमलावर को घटना के बाद ढ़ेर कर दिया था।

सिडनी । पुलिस ने सिडनी के एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर में चाकू से हमला कर छह लोगों की हत्या करने वाले हमलावर की पहचान कर ली है। न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस ने रविवार को बताया कि शहर के बॉण्डी जंक्शन में वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर में शनिवार दोपहर को हुए हमले के लिए जोएल कॉची (40) जिम्मेदार है। हमले के बाद एक पुलिस अधिकारी ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया था। 

एनएसडब्ल्यू के सहायक पुलिस आयुक्त एंथनी कुक ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि कॉची मानसिक रूप से बीमार था और पुलिस जांचकर्ता इसकी आतंकवादी घटना के तौर पर जांच नहीं कर रहे हैं। हालांकि, अभी यह पता नहीं है कि कॉची को किस प्रकार की मानसिक बीमारी थी। शनिवार को हुए इस हमले में घटनास्थल पर अकेले मौजूद एक महिला पुलिस अधिकारी एमी स्कॉट ने कॉची को मार गिराया था। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस अधिकारी ‘‘निश्चित तौर पर एक हीरो’’ हैं जिनकी कार्रवाई ने कई और लोगों की जान बचाई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़