Belgium में पुलिस ने आतंकवाद-रोधी छापेमारी में आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

Police in Belgium
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

संघीय अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एंटवर्प पुलिस ने एक जांच न्यायाधीश के अनुरोध पर सोमवार की रात मेर्कसेम, बोरगेरहौट, ड्यूरने, सिंट-जंस-मोलेनबीक और यूपेन में पांच जगह छापेमारी की।

बेल्जियम में पुलिस अधिकारियों ने संभावित आतंकी हमलों को विफल करने के उद्देश्य से चलाये गये अभियान के तहत देशभर में आतंकवाद-रोधी छापेमारी के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। संघीय अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एंटवर्प पुलिस ने एक जांच न्यायाधीश के अनुरोध पर सोमवार की रात मेर्कसेम, बोरगेरहौट, ड्यूरने, सिंट-जंस-मोलेनबीक और यूपेन में पांच जगह छापेमारी की।

अभियोजक कार्यालय ने कहा कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इसने इसका कोई ब्योरा नहीं दिया कि इस छापेमारी के दौरान क्या बरामद हुआ। अभियोजकों ने कहा, ‘‘इसमें शामिल कम से कम दो लोगों पर बेल्जियम में आतंकवादी हमले की साजिश रचने का संदेह है। हमले का लक्ष्य अभी तक निर्धारित नहीं हो सका है।’’ इस बीच, ब्रसेल्स पुलिस ने एक अलग मामले में ज़ेवेंतेम, मोलेनबीक-सेंट-ज्यां और शाएरबीक के आसपास के इलाकों में छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

अभियोजन कार्यालय के अनुसार, ‘‘इन लोगों पर बेल्जियम में आतंकवादी हमले की साजिश रचने का भी संदेह है।’’ कार्यालय ने कहा है, ‘‘दोनों मामलों के बीच संबंध हैं, लेकिन आगे की जांच से पता चलेगा कि दोनों मामले किस हद तक एक-दूसरे से जुड़े हुए थे।’’ बेल्जियम के ब्रॉडकास्टर आरटीबीएफ ने बताया कि ब्रसेल्स और एंटवर्प के मामले शुरू में दो युवा वयस्कों पर केंद्रित थे, जिन पर हिंसक कट्टरवाद का संदेह था और जांच से दोनों के बीच संबंध का पता चला। यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब सात साल पहले शांतिकाल के दौरान बेल्जियम की धरती पर सबसे घातक हमलों को अंजाम देने वाले एक प्रकोष्ठ के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ बेल्जियम में मुकदमा चल रहा है। बेल्जियम में आतंकवाद और चरमपंथी जोखिम का स्वतंत्र आकलन करने वाले केंद्र के अनुसार, एक से चार तक के पैमाने पर मौजूदा खतरा दूसरी श्रेणी का, अर्थात् मध्यम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़