पाकिस्तान में पुलिस ने बलूचिस्तान प्रांत में चार आतंकवादियों को मार गिराया

Pakistan

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पुलिस की कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुछ दिन पहले ही यहां पर फलस्तीन के समर्थन में निकाली जा रही एक रैली में बम विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई थी।

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पुलिस की कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुछ दिन पहले ही यहां पर फलस्तीन के समर्थन में निकाली जा रही एक रैली में बम विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने एक खुफिया सूचना के आधार पर मंगलवार की रात को राजधानी क्वेटा के बाहरी इलाके अगबारा में अभियान चलाया था।

इसे भी पढ़ें: इजराइल और फलस्तीन के खूनी संघर्ष के बाद अमेरिका बना दुख का साथी!

पुलिस ने बताया, ‘‘भारी गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए जबकि दो आतंकवादी वहां से भाग निकले।’’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बड़ी संख्या में बंदूक, गोलाबारूद तथा अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 15,200 के करीब

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को प्रांत में फलस्तीन के समर्थन में निकाली जा रही एक रैली में बम विस्फोट हुआ था जिसमें सात लोग मारे गए थे तथा 13 घायल हो गए थे। इसी घटना की पृष्ठभूमि में पुलिस ने यह अभियान चलाया। पिछले महीने क्वेटा के एक होटल की पार्किंग में बम विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़