Good Friday के पारंपरिक जुलूस में शामिल नहीं हुए Pope Francis
फ्रांसिस के ‘वे ऑफ क्रॉस’ जुलूस की अगुवाई करने की उम्मीद थी जो ईसा मसीह के जुनून और उन्हें सलीब पर चढ़ाने की घटना का पुन: प्रदर्शन करता है। वेटिकन के प्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ कल की प्रार्थना और ईस्टर रविवार को होने वाली सभा के मद्देनजर उनकी सेहत के लिए पोप फ्रांसिस आज शाम कलागृह में ‘वे ऑफ क्रॉस’ जुलूस की कासा सांता मार्टा से निगरानी करेंगे। ’’
रोम। पोप फ्रांसिस रोम के एक बड़े कलागृह में निकाले गए गुड फ्राइडे के पारंपरिक जुलूस में शामिल नहीं हुए जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं। वेटिकन ने जुलूस में उनके शामिल नहीं होने की जानकारी दी है। फ्रांसिस के ‘वे ऑफ क्रॉस’ जुलूस की अगुवाई करने की उम्मीद थी जो ईसा मसीह के जुनून और उन्हें सलीब पर चढ़ाने की घटना का पुन: प्रदर्शन करता है।
जैसे ही यह कार्यक्रम शुरू होने वाला था तो वेटिकन ने घोषणा की कि फ्रांसिस अपने घर से इस कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। यह पहली बार है जब वह पोप के अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में इस पारंपरिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं। वेटिकन के प्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ कल की प्रार्थना और ईस्टर रविवार को होने वाली सभा के मद्देनजर उनकी सेहत के लिए पोप फ्रांसिस आज शाम कलागृह में ‘वे ऑफ क्रॉस’ जुलूस की कासा सांता मार्टा से निगरानी करेंगे। ’’
इसे भी पढ़ें: Mexico के तट के पास नौका दुर्घटना में आठ व्यक्तियों की मौत
वेटिकन ने बताया कि 87 वर्षीय पोप फ्रांसिस फ्लू, ब्रोंकाइटिस या सर्दी से जूझ रहे हैं। पिछले कई हफ्तों से वह अक्सर अपने एक सहायक को उनके भाषण को जोर से पढ़ने के लिए कहते हैं।
अन्य न्यूज़