UN Migration Agency प्रमुख के चुनाव में मुकाबला पुर्तगाल के विटोरिनो और एमी के बीच

Vitorino and Emi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

तीन राजनयिक अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि पहले दौर के मतदान के बाद, इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन महानिदेशक पुर्तगाल के एंतोनियो विटोरिनो को 67 वोट मिले जबकि बाइडन प्रशासन समर्थित उप महानिदेशक एमी पोप को 98 वोट मिले।

संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी के सदस्य देश अगले पांच वर्षों के लिए इसका नेता चुनने के लिए सोमवार को मतदान कर रहे हैं। इसमें मुकाबला एजेंसी के यूरोपीय महानिदेशक और अमेरिकी उप महानिदेशक के बीच है। मुकाबला प्रवासन के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन के महानिदेशक के एंतोनियो विटोरिनो और अमेरिका के बाइडन प्रशासन समर्थित उप महानिदेशक एमी पोप के बीच है। तीन राजनयिक अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि पहले दौर के मतदान के बाद, इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन महानिदेशक पुर्तगाल के एंतोनियो विटोरिनो को 67 वोट मिले जबकि बाइडन प्रशासन समर्थित उप महानिदेशक एमी पोप को 98 वोट मिले।

आईओएम नियमों के तहत, किसी उम्मीदवार को जीतने के लिए मतदान करने वाले देशों का कम से कम दो-तिहाई बहुमत प्राप्त करना होगा। कुल 165 देशों ने पहले दौर में मत डाले, जिसका अर्थ है कि यदि वे सभी देश सोमवार दोपहर दूसरे दौर में मतदान करते हैं तो जीतने के लिए 110 मतों की आवश्यकता होगी। आईओएम के 175 सदस्य देश हैं। दोनों उम्मीदवारों के जिनेवा स्थित सम्मेलन हॉल से निकलने के बाद सदस्य देशों ने उनकी अनुपस्थिति में मतदान किया।

वहीं पोप और विटोरिनो ने इस दौरान एकदूसरे से बात नहीं की। हालांकि पोप ने कुछ पत्रकारों के साथ बातचीत में विश्वास जताया। जिनेवा में पुर्तगाली राजनयिक मिशन ने ट्वीट किया कि पुर्तगाली भाषी देशों का समुदाय विटोरिनो का समर्थन कर रहा है जिसमें नौ सदस्य हैं। साथ ही यूरोपीय संघ ने हाल के दिनों में घोषणा की कि वह 27 सदस्यीय ब्लॉक के उम्मीदवार हैं। पुर्तगाल भी यूरोपीय संघ का एक सदस्य है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़