मानवाधिकार पर भारत को उपदेश देने से काम नहीं चलेगा, भारतीय मूल के सांसदों ने अमेरिका को दी नसीहत

 human rights
Creative Common
अभिनय आकाश । May 17 2024 7:59PM

खन्ना कांग्रेसनल इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष भी हैं, पैनल चर्चा के दौरान तीन अन्य भारतीय अमेरिकी सांसदों - श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और डॉ. अमी बेरा के साथ शामिल हुए थे, जिसका संचालन एबीसी के राष्ट्रीय संवाददाता ज़ोहरीन शाह ने किया था।

भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने गुरुवार को कहा कि इस मुद्दे पर नई दिल्ली को व्याख्यान देने से काम चलने की संभावना नहीं है, और वे भारतीय के साथ बातचीत करने के पक्ष में हैं। . उनकी चिंताओं पर नेतृत्व उनके साथ है। कांग्रेसी रो खन्ना ने भारतीय अमेरिकी प्रभाव के 'देसी डिसाइड्स' शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्यों से कहा कि भारत 100 से अधिक वर्षों तक उपनिवेश रहा। इसलिए, जब हम मानवाधिकारों के बारे में बातचीत कर रहे हैं, और आप (विदेश मंत्री एस) जयशंकर या किसी अन्य के साथ बातचीत कर रहे हैं, तो आपको यह समझना होगा कि यह सिर्फ भारत को व्याख्यान देने के नजरिए से आ रहा है। जब वे कहते हैं कि औपनिवेशिक शक्तियां सैकड़ों वर्षों से हमें उपदेश दे रही हैं, तो यह उत्पादक नहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें: Kesoram Industries की मंजूश्री खेतान का हुआ निधन, शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्यों के लिए रहीं मशहूर

खन्ना कांग्रेसनल इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष भी हैं, पैनल चर्चा के दौरान तीन अन्य भारतीय अमेरिकी सांसदों - श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और डॉ. अमी बेरा के साथ शामिल हुए थे, जिसका संचालन एबीसी के राष्ट्रीय संवाददाता ज़ोहरीन शाह ने किया था। खन्ना ने कहा कि यहां हमारे लोकतंत्र में खामियां हैं, आपके लोकतंत्र में क्या खामियां हैं, और हम सामूहिक रूप से लोकतंत्र और मानवाधिकारों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, मुझे लगता है कि यह अधिक रचनात्मक दृष्टिकोण है। बेरा ने कहा कि वह खन्ना से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि मैंने (भारतीय) विदेश मंत्री से भी यही कहा है। अगर भारत अपना धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र खो देता है, तो एक देश के रूप में वह कौन है और बाकी दुनिया इसे कैसे देखती है, यह बदल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Gujarat: पुलिस ने प्रमुख राजनीतिक नेताओं पर हमले की योजना बना रहे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप का राष्ट्रपति बनना जरूरी नहीं कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में रहने जैसा ही हो। उन्होंने कहाकि क्योंकि हमारे यहां अभी भी एक जीवंत लोकतंत्र है। डेमोक्रेटिक पार्टी में हमारे पास एक जीवंत विपक्षी दल है। हम अभी भी प्रेस की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं और ये सभी चीजें हैं जो मुझे भारत के भविष्य के बारे में चिंतित करती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़