अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे : President Biden

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 22, 2023 6:24AM
बाइडन ने ‘‘कठोर एवं कड़वे दिनों’’ की चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी मजबूती से यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को पौलेंड में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने दुनिया भर में लोकतंत्र की रक्षा के लिए पश्चिमी संकल्प को और दृढ़ कर दिया है।
बाइडन ने ‘‘कठोर एवं कड़वे दिनों’’ की चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी मजबूती से यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे।
यहां शाही महल में यूक्रेनी शरणार्थियों और पौलेंड की जनता को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, ‘‘दुनिया के लोकतंत्र आज, कल और हमेशा स्वतंत्रता की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे।’’
अपने संबोधन से पहले बाइडन ने पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रयूज डी. से मुलाकात की।
यहां राष्ट्रपति भवन में बाइडन ने कहा, ‘‘हमें यूरोप में हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़