राष्ट्रपति ने लोगों से तूफान से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील की

president-urges-people-to-be-prepared-to-deal-with-hurricane
[email protected] । Aug 23 2018 12:30PM

अमेरिका के हवाई प्रांत के लोग ताकतवर तूफान का सामना कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जल, खाद्य पदार्थ और आपातकालीन चीजें भी जमा करनी शुरू कर दी है। तूफान ‘लेन’ कल रात कमजोर होकर श्रेणी चार के तूफान में बदल गया।

होनोलूलू (अमेरिका)। अमेरिका के हवाई प्रांत के लोग ताकतवर तूफान का सामना कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जल, खाद्य पदार्थ और आपातकालीन चीजें भी जमा करनी शुरू कर दी है। तूफान ‘लेन’ कल रात कमजोर होकर श्रेणी चार के तूफान में बदल गया। तूफान की वजह से 155 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है और रात तक इसके आर्चपीलागो के बिग आईलैंड पहुंचने की आशंका है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट में लोगों से अपील की है कि वह इस तूफान से निपटने के लिए तैयार रहें। इस तूफान की वजह से मूसलाधार बारिश, तेज हवा और खतरनाक समुद्री लहरें उठने की आशंका है। राष्ट्रपति ने लोगों से अपील की है कि वह राज्य और स्थानीय अधिकारियों के परामर्शों को ध्यान से सुनें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़