राष्ट्रपति चुनाव: दावेदारों ने किया करोड़ों डॉलर का फंड एकत्र

[email protected] । Apr 21 2016 1:57PM

रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बनने के दावेदारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए अपने समर्थकों से करोड़ों डॉलर का फंड एकत्र किया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव का प्राथमिक सत्र अहम पड़ाव पर पहुंच चुका है, ऐसे में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बनने के दावेदारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए अपने समर्थकों से करोड़ों डॉलर का फंड एकत्र किया है। इस सूची में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के दावेदार सीनेटर बर्नी सैंडर्स शीर्ष पर हैं जिन्होंने मार्च में चार करोड़ 60 लाख का फंड एकत्र किया जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी एवं शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन दो करोड़ 90 लाख डॉलर का फंड एकत्र करने में सफल रही।

फेडरल इलेक्शन कमीशन को उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार अपनी प्रचार मुहिम के लिए स्वयं फंड मुहैया करा रहे जीओपी के उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार ट्रंप ने शेष प्राइमरी सत्र के लिए दो करोड़ डॉलर आवंटित किए हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी एवं टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने मार्च में एक करोड़ 25 लाख का फंड एकत्र किया गया है। अभी तक मात्र एक प्राइमरी चुनाव जीतने वाले गवर्नर जॉन कैसिच ने अब तक जो फंड एकत्र किया है, वह क्रूज के फंड से एक तिहाई से भी कम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़