राष्ट्रीय दिवस रैली के दौरान बेहोश हुये सिंगापुर के प्रधानमंत्री
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग राष्ट्रीय दिवस पर रैली को संबोधित करते समय बेहोश हो गये। अधिकारियों ने आज बताया कि एहतियाती जांच के दौरान उनके सभी परीक्षण ‘सामान्य’ पाए गए।
सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग राष्ट्रीय दिवस पर एक रैली को संबोधित करते समय बेहोश हो गये। अधिकारियों ने आज बताया कि एहतियाती जांच के दौरान उनके सभी परीक्षण ‘सामान्य’ पाए गए। सिंगापुर के दिवंगत संस्थापक प्रधानमंत्री ली कुआन येव के 64 वर्षीय बेटे एक घंटे के अपने भाषण के बाद अचानक रूक गये और कैबिनेट के मंत्रियों ने उन्हें मंच पर सहायता प्रदान की।
न्यूज एशिया चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अर्थव्यवस्था, नीतियों और राजनीति पर राष्ट्र के नाम एक परंपरागत संबोधन के दौरान कल की रैली में ली बीमार हो गये और कुछ देर के लिए बेहोश हो गये। वह अपना भाषण पूरा करने के लिए एक घंटा के बाद वापस आए। उनके वापस आने पर दर्शकों ने खड़े होकर और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। उन्होंने मुस्कुराहट बिखेरते हुये उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इंतजार करने के लिए धन्यवाद। मैंने आप सभी को डरा दिया।’’
अन्य न्यूज़