जानबूझकर कराया गया प्रिगोझिन के प्लेन का एक्सीडेंट, अब पुतिन को सता रहा है किस बात का डर

Prozone
अभिनय आकाश । Aug 30 2023 7:55PM

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि यह स्पष्ट है कि विभिन्न संस्करणों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें संस्करण भी शामिल है। आप जानते हैं कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं जैसे कि एक जानबूझकर किया गया हो।

क्रेमलिन ने बुधवार को कहा कि पिछले हफ्ते भाड़े के नेता येवगेनी प्रिगोझिन और नौ अन्य लोगों की मौत की विमान दुर्घटना की जांच में इस बात की संभावना शामिल है कि यह जानबूझकर किया गया था। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि यह स्पष्ट है कि विभिन्न संस्करणों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें संस्करण भी शामिल है। आप जानते हैं कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं जैसे कि एक जानबूझकर किया गया हो।

इसे भी पढ़ें: Russia की धरती से चीन के रक्षामंत्री की खुली चेतावनी, ताइवान के मुद्दे पर आग से खेल रहा अमेरिका

पेसकोव ने यह भी कहा कि विमान दुर्घटना की जांच एक रूसी जांच थी और अंतरराष्ट्रीय जांच का कोई सवाल ही नहीं हो सकता। ब्राजील के सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्रिवेंशन ऑफ एरोनॉटिकल एक्सीडेंट्स ने विमानन सुरक्षा में सुधार के हित में कहा था कि अगर उसे बुलाया गया और अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत जांच की गई तो वो रूसी नेतृत्व वाली जांच में शामिल हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: आखिर BRICS Summit पर क्यों टिकी पूरी दुनिया की निगाहें? 23 देश बनना चाहते हैं मेंबर, क्या होगी जिनपिंग-मोदी की मुलाकात, विस्तार से समझें

24 जून को सशस्त्र विद्रोह के जरिए रूसी राष्ट्रपति को चुनौती देने वाले वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत हो गयी है। वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की बुधवार को एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। रूसी आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि भाड़े के समूह के नेता मास्को से सेंट पीटर्सबर्ग के रास्ते में एक बिजनेस जेट पर सवार 10 यात्रियों में से एक थे। मॉस्को के उत्तर में एक निजी जेट दुर्घटना में दस लोग मारे गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़