प्यूर्तो रिको में ढहने के कगार पर बांध, 70,000 को क्षेत्र छोड़ने को कहा

Puerto Rico dam fails; evacuations begin along Guajataca River
[email protected] । Sep 23 2017 11:46AM

प्यूर्टो रिको में तूफान मारिया के चलते आयी हालिया आपदा के बीच एक बांध में बारिश के पानी के कारण जलस्तर बढ़ जाने के बाद वहां रहने वाले 70,000 लोगों को इलाका छोड़ने का आदेश दिया गया है।

सैन जुआन। प्यूर्टो रिको में तूफान मारिया के चलते आयी हालिया आपदा के बीच एक बांध में बारिश के पानी के कारण जलस्तर बढ़ जाने के बाद वहां रहने वाले 70,000 लोगों को इलाका छोड़ने का आदेश दिया गया है। तूफान के कारण समूचे कैरेबिया में मची तबाही के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी। सैन जुआन में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शुक्रवार को पश्चिमोत्तर द्वीप में गौजाटाका नदी के तटीय इलाकों के पास रह रहे लोगों के लिये अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की और कहा कि वर्ष 1920 में बना बांध करीब करीब ढहने के कगार पर है।

मौसम सेवा ने एक ट्वीट में कहा कि बाढ़ का पानी भरना शुरू हो गया है। इसमें कहा गया, ‘‘गौजाटाका नदी के आस पास के सभी इलाके तत्काल खाली करा दिए जाएं। वहां रहने वाले लोगों का जीवन खतरे में है!’’ इसके तुरंत बाद गवर्नर रिकार्डो रोसेलो ने इलाके में रह रहे 70,000 लोगों के लिये इलाका खाली करने का आदेश जारी किया। बुधवार सुबह द्वीप पर तूफान मारिया के कारण मची तबाही के बाद प्यूर्टो रिको पहले से ही भयानक बाढ़ से जूझ रहा है।

रोसेलो ने ‘सीएनएन’ को बताया कि आरंभिक आकलन के मुताबिक 13 लोगों के मारे जाने की आशंका है। तूफान का आकलन करने वाले केंद्र नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा कि मारिया के कारण प्यूर्टो रिको में 40 इंच (एक मीटर से अधिक) बारिश हो सकती है। मारिया के कारण डोमिनिका में 15 लोगों समेत कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़