नए हथियारों से दशकों तक सुरक्षित रहेगा रूस का भविष्य: व्लादिमीर पुतिन

Putin Says New Russian Missiles, Bombers To Be Deployed This Year
[email protected] । May 16 2018 3:47PM

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि नई परमाणु प्रणालियों समेत नए हथियार दशकों तक देश की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि नई परमाणु प्रणालियों समेत नए हथियार दशकों तक देश की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। सोची में पुतिन ने कल कहा कि इस साल सेना में शामिल की गई नई प्रणालियां रूस की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाएगी और दशकों तक सामरिक संतुलन सुनिश्चित करेगी। गौरतलब है कि रूसी नेता ने मार्च में नए परमाणु हथियारों की श्रृंखला पेश की थी जिन्हें बीच में भेदा नहीं जा सकता।

इनमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल, परमाणु शक्ति संपन्न वैश्विक दूरी की क्रूज मिसाइल और समुद्र के भीतर चलने वाला ड्रोन शामिल है। पुतिन ने कहा कि हथियार विकसित करना हमेशा उच्च प्राथमिकता रहेगी। यू क्रेन संकट, सीरिया में युद्ध और अन्य विवादों के चलते पश्चिम देशों से संबंध बिगड़ने के कारण रूस ने सेना के आधुनिकीकरण को शीर्ष प्राथमिकता दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़