यूएई द्वारा हैकिंग ‘दुर्भाग्यपूर्ण’, कानून का उल्लंघनः कतर

Qatar says Alleged UAE Hacking Unfortunate
[email protected] । Jul 18 2017 12:40PM

कतर ने कहा है कि मई माह में सरकारी समाचार वेबसाइट को हैक करने में संयुक्त अरब अमीरात की कथित भागीदारी ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ और खाड़ी देशों के बीच समझौतों का उल्लंघन है।

दुबई। पड़ोसी देशों द्वारा अलग-थलग कर दिए गए छोटे खाड़ी देश कतर ने कहा है कि मई माह में सरकारी समाचार वेबसाइट को हैक करने में संयुक्त अरब अमीरात की कथित भागीदारी ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ और खाड़ी देशों के बीच समझौतों का उल्लंघन है। वॉशिंगटन पोस्ट ने सोमवार को अज्ञात अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से रविवार को कहा था कि हैकिंग यूएई के इशारे पर हुई और एक झूठी कहानी फैलाई गई जिसके बहाने से कतर और चार अन्य अरब देशों के बीच संकट खड़ा किया गया।

रिपोर्ट ने बताया कि अमीरात सरकार के वरिष्ठ सदस्यों ने हैकिंग की योजना पर चर्चा की थी। इसके एक दिन बाद आधिकारिक कतर समाचार एजेंसी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के हवाले से कथित रूप से ईरान की सराहना की थी और कहा था कि कतर तथा इजराइल के बीच अच्छे संबंध हैं। यूएई ने रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए हैकिंग में शामिल होने के आरोप से इनकार किया। यूएई ने जोर देकर कहा कि कथित हैकिंग में उसका कोई हाथ नहीं है। जून माह की शुरूआत में कतर पर कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए यूएई, सऊदी अरब, मिस्र तथा बहरीन ने उसके साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे तथा वायु, भूमि और समुद्री संपर्क भी काट दिए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़