विशिष्ट मुद्दों का पारस्परिक समाधान खोजने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार: Chinese Ambassador

Chinese Ambassador
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

चीन के नए राजदूत जू फीहोंग ने कहा है कि बीजिंग वार्ता के माध्यम से विशिष्ट मुद्दों का पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है। उनकी यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से चले आ रहे सैन्य गतिरोध की पृष्ठभूमि में आई है।

बीजिंग । भारत में चीन के नए राजदूत जू फीहोंग ने कहा है कि बीजिंग वार्ता के माध्यम से विशिष्ट मुद्दों का पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है। जू की यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से चले आ रहे सैन्य गतिरोध की पृष्ठभूमि में आई है। उन्होंने कहा कि वह नयी दिल्ली में अपनी पदस्थापना को द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए एक सम्मानजनक मिशन और एक पवित्र कर्तव्य के रूप में मानते हैं। फीहोंग ने अपना कार्यभार संभालने के लिए नयी दिल्ली रवाना होने से पहले यहां पीटीआई-और चीन सरकार संचालित सीजीटीएन-टीवी से यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘चीन बातचीत के माध्यम से विशिष्ट मुद्दों का पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है।’’ फीहोंग पूर्व में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) में वरिष्ठ कैडर स्तर के पदाधिकारी और अफगानिस्तान तथा रोमानिया में चीन के राजदूत के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह चीनी राजनयिक सन वेइदोंग का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल अक्टूबर 2022 में पूरा हो गया था। वह वर्तमान में चीन के उप विदेश मंत्री हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़