अफगानिस्तान में रह रहे लोगों की मदद करेगा UN, खाना, पैसे समेत स्वास्थ्य की देगी मदद

UN

ओसीएचए ने कहा कि इस संघर्ष से पहले ही अफगानिस्तान में 1.84 करोड़ लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत थी और देश के लिए मानवीय सहायता देने की 1.3 अरब डॉलर की योजना में से केवल 38 प्रतिशत वित्तपोषण हुआ था।

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता एवं समन्वय एजेंसी ने कहा कि वह और उसके साझेदार तालिबान द्वारा पूरे देश पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान में हुई जटिल सुरक्षा स्थिति के बावजूद ‘ वहां रहेंगे और लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे।’’ मानवीय सहायता समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने एक बयान में कहा, ‘‘ मानवतावादी समुदाय- संयुक्त राष्ट्र और गैर सरकारी संगठन- देश के लोगों की मदद को प्रतिबद्ध हैं।’’ ओसीएचए ने कहा कि आंतरिक रूप से विस्थापित हजारों लोग जिनकी पहचान गत हफ्तों में की गई है, उन्हें खाना, नकद, स्वास्थ्य, पानी आदि की सहायता दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: अफगान पर तालिबान का कब्जा चीन के लिए अच्छी खबर, करना चाहता 'मैत्रीपूर्ण संबंध' विकसित

ओसीएचए ने कहा,‘‘ हालांकि, सुरक्षा स्थिति बहुत जटिल है, इसके बावजूद मानवीय एजेंसियां रहेंगी और लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगी।’’ ओसीएचए ने कहा कि इस संघर्ष से पहले ही अफगानिस्तान में 1.84 करोड़ लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत थी और देश के लिए मानवीय सहायता देने की 1.3 अरब डॉलर की योजना में से केवल 38 प्रतिशत वित्तपोषण हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़