119 शवों को एक साथ दफनाने पर अधिकारियों को फटकार

[email protected] । Oct 7 2016 10:55AM

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने वर्ष 2014 में 119 शवों को दो कब्रों में दफनाने को लेकर मध्य मेक्सिको के अधिकारियों को फटकार लगाई है।

मेक्सिको सिटी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने वर्ष 2014 में 119 शवों को दो कब्रों में दफनाने को लेकर मध्य मेक्सिको के अधिकारियों को फटकार लगाई है। आयोग ने गुरुवार को मोरेलोस के अभियोजक कार्यालय को शवों को ‘सम्मानजनक’ तरीके से ‘नहीं’ दफनाने के लिए पीड़ित परिवारों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के आदेश जारी किये। जिन शवों की पहचान न हो सकी हो और जिन पर किसी ने दावा न किया हो, कानून ऐसे शवों को दफनाने की इजाजत अधिकारियों को देता है..लेकिन आयोग ने कहा कि इस मामले में शवों के साथ किया गया व्यवहार ‘अनियमित’ था और यह प्रोटोकॉल का पालन करने में विफल रहा।

इस घटना से मेक्सिको के लोगों में बहुत नाराजगी है। यहां नशा तस्करों के बीच एक दशक के युद्ध में करीब 28,000 लोग गायब हो गये हैं, और उनके परिजन अपने बेहद बेसब्री के साथ अपने लोगों को ढूंढ रहे हैं। सरकारी मानवाधिकार आयोग ने मोरेलोस राज्य की सरकार को चार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के आदेश दिये हैं। ये वे परिवार हैं, जिनके द्वारा अपने प्रियजन की पहचान किए जाने के बावजूद उन्हें दफना दिया गया था। सभी शवों को मई में दफना दिए जाने के बाद लापता लोगों के रिश्तेदारों और गैर-सरकारी संगठनों के अनुरोध पर सिर्फ 21 शवों की पहचान की गई थी। मानवाधिकार संस्था ने कहा कि अन्य शवों की पहचान मुश्किल होगी क्योंकि शवों का रख रखाव बहुत खराब ढंग से किया गया था। आयोग के एक अधिकारी एनरीके गुआडर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति के अवशेषों का रखरखाव सम्मान के साथ किया जाना चाहिए और मरने वाले व्यक्ति की मौत की परिस्थितियों और स्थितियों का पता अधिकारियों द्वारा लगाया जाना चाहिए।’’ मुर्दाघरों में अत्यधिक भीड़ के कारण इन शवों को साझा कब्रों में दफना दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़