संकट के समाधान की दिशा में कतर के प्रयासों से संतुष्ट हैं टिलरसन

Rex Tillerson satisfied with Qatars progress in resolving
[email protected] । Jul 22 2017 2:19PM

अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन ने कहा है कि कूटनीतिक संकटों से निपटने की दिशा में कतर के प्रयासों से वह संतुष्ट हैं। इस संकट ने कतर को सऊदी अरब और अन्य अरब देशों के खिलाफ खड़ा कर दिया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि कूटनीतिक संकटों से निपटने की दिशा में कतर के प्रयासों से वह संतुष्ट हैं। इस संकट ने कतर को सऊदी अरब और अन्य अरब देशों के खिलाफ खड़ा कर दिया है। अब तक इस विवाद में तटस्थ रहे ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ बिन अलावी बिन अब्दुल्ला के साथ मुलाकात से पहले शुक्रवार को टिलरसन ने कहा था कि दस दिन पहले जब उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया था तब से इस वार्ता में ‘‘सकारात्मक बदलाव’’ आया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कतर के लोगों ने एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर आगे बढ़ना जारी रखा है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अमेरिका और कतर आतंकवाद, उसके वित्त पोषण एवं उससे निपटने संबंधी चिंताओं पर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों से हम संतुष्ट हैं।’’ सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और बहरीन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा ''मुझे आशा है कि चारों देश मिलकर पूर्ण विश्वास के साथ इस भूमि विवाद पर विचार करेंगे।’’ इन चार देशों ने आतंकवाद को बढ़ावा देने और ईरान के साथ संबंध जोड़ने का आरोप लगाते हुए पांच जून को कतर से संबंध तोड़ लिये थे। दोहा ने उन आरोपों को खारिज कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़