Rio Police ने बस में बंदूकधारी के कब्जे से 17 बंधकों को छुड़ाया, दो लोग घायल

Rio Police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एंड्रेड ने कहा, “बस के अंदर बच्चे और बूढ़े लोग हैं।” स्थानीय लोगों ने समाचार चैनल को बताया कि उन्होंने कई गोलियां चलने की आवाज सुनी। पुलिस ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

ब्राजील की पुलिस ने मंगलवार को कहा कि एक बंदूकधारी द्वारा बस में बंधक बनाए गए 17 लोगों को छुड़ा लिया गया है। इस बंदूकधारी ने रियो डी जिनेरियो की एक बस पर कब्जा कर लिया था और इस दौरान कम से कम दो लोग घायल हो गए।

रियो पुलिस ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर कहा कि विशिष्ट दस्ते की अगुवाई में की गई वार्ता के बाद बस में सवार सभी बंधक मुक्त हो गए हैं। पुलिस कर्नल मार्को एंड्रेड ने समाचार चैनल ‘ग्लोबो न्यूज’ से कहा कि बंदूकधारी की मंशा अभी साफ नहीं है।

एंड्रेड ने कहा, “बस के अंदर बच्चे और बूढ़े लोग हैं।” स्थानीय लोगों ने समाचार चैनल को बताया कि उन्होंने कई गोलियां चलने की आवाज सुनी। पुलिस ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़