मुलर ने रूसी जांच पर बार के वर्णन की आलोचना की: मीडिया

robert-mueller-trump-russia-investigation-attorney-general

ट्रंप ने 24 मार्च को बिल बार की तरफ से कांग्रेस में पेश किए गए चार पन्ने के ज्ञापन के बाद खुद को पूरी तरह दोषमुक्त बताना शुरू कर दिया था। बार ने इस चार पन्ने के ज्ञापन को दो साल की जांच की मुख्य बातों का सार बताया और सांसदों को बताया कि न्याय में अड़चन डालने वाले आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले।

वॉशिंगटन। विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल देने संबंधी मामले में अपनी जांच पर अटॉर्नी जनरल बिल बार के वर्णन को लेकर उनसे शिकायत की है। अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को यह खबर दी। इस जांच की व्याख्या के आधार पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय में बाधा डालने के आरोप से खुद के मुक्त होने की घोषणा की थी। ट्रंप ने 24 मार्च को बिल बार की तरफ से कांग्रेस में पेश किए गए चार पन्ने के ज्ञापन के बाद खुद को पूरी तरह दोषमुक्त बताना शुरू कर दिया था।

बार ने इस चार पन्ने के ज्ञापन को दो साल की जांच की मुख्य बातों का सार बताया और सांसदों को बताया कि न्याय में अड़चन डालने वाले आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले। हालांकि 18 अप्रैल को 400 पन्नों की रिपोर्ट के संशोधित संस्करण में मुलर ने खुलासा किया है कि जांच में बाधा डालने के लिए राष्ट्रपति की ओर से कई प्रयास किए गए। वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा मुलर ने बार को तीन दिन बाद लिखे पत्र में शिकायत की कि अटॉर्नी जनरल के मेमो में, मंत्रालय के कार्य का सही संदर्भ, प्रकृति एवं सार तथा परिणामों को पूरी तरह से नहीं रखा गया। 

इसे भी पढ़ें: सिएटल में एक क्रेन के गिरने से 4 लोगों की मौत, 8 घायल

खबर के मुताबिक मुलर ने कठोर शब्दों में लिखा कि हमारी जांच के परिणामों के अहम पहलुओं को लेकर अब लोगों में भ्रम पैदा हो गया है। उनकी इस भाषा से न्याय मंत्रालय के अधिकारी स्पष्ट तौर पर हैरान हैं। उन्होंने लिखा की यह उस मकसद को कमजोर करने की आशंका पैदा करता है जिसके लिए मंत्रालय ने विशेष अभियोजक को नियुक्त किया था: जांच के परिणाम में लोगों के पूर्ण विश्वास को निश्चित करना। न्याय मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने मुलर की ओर से बार को पत्र लिखे जाने की पुष्टि की है और कहा कि अटॉर्नी जनरल ने पत्र मिलने के बाद विशेष अभियोजक से बात भी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़