अफगान संकट के बीच काबुल में हो रहे हमले ! अब चमतला सबस्टेशन को बनाया गया निशाना

afghanistan rocket attack

काबुल के खैर खानेह इलाके में हुए रॉकेट धमाके के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है और न ही किसी के हताहत होने की कोई खबर है।

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान का राज स्थापित हो चुका है। इसके बावजूद गुरुवार को राजधानी काबुल के खैर खानेह इलाके में रॉकेट धमाका हुआ। स्थानीय मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक काबुल के खैर खानेह इलाके में कई रॉकेट दागे गए हैं। स्थानीय निवासियों ने रॉकेट धमाके की पुष्टि की और बताया कि चमतला सबस्टेशन को निशाना बनाकर हमला किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: भारत को पाकिस्तान या तालिबान नहीं बनने दूंगी, ममता बनर्जी का बयान 

रॉकेट धमाके के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है और न ही किसी के हताहत होने की कोई खबर है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की एंट्री के साथ ही माहौल लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। काबुल में तो पहले भी कई बार धमाके हो चुके हैं।

स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात 9 बजे के आसपास रॉकेट हमले को अंजाम दिया गया था। हालांकि इस हमले का उद्देश्य क्या था, इसकी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। 

इसे भी पढ़ें: सरकार करती रही तालिबान पर चर्चा, पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर भारत आ गया ओसामा 

काबुल हवाईअड्डे पर हुआ था हमला

इससे पहले 26 अगस्त को काबुल हवाईअड्डे पर सिलसिलेवार तरीके से आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था। जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक समेत 169 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट-खुरासान ने ली थी। जिसके बाद अमेरिका ने उनके ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने का दावा किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़