यूक्रेन पर हमले के लिए रूस उसके फर्जी हमले की साजिश रच रहा: अमेरिका

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस साजिश के तहत एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें चरणबद्ध तरीके से विस्फोट हो रहे हैं और इसमें शवों पर मातम मनाया जा रहा है। रूस पर फर्जी हमले के बारे में पहले भी खुफिया सूचना आती रही है।
वाशिंगटन| अमेरिका ने बृहस्पतिवार को क्रेमलिन पर आरोप लगाया कि रूस, यूक्रेन की सेना के एक फर्जी हमले की साजिश रच रहा है, ताकि इसके जवाब में मास्को इस पड़ोसी देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सके।
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस साजिश के तहत एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें चरणबद्ध तरीके से विस्फोट हो रहे हैं और इसमें शवों पर मातम मनाया जा रहा है। रूस पर फर्जी हमले के बारे में पहले भी खुफिया सूचना आती रही है।
अन्य न्यूज़












