Raisina Dialogue: रूस बातचीत को तैयार, लेकिन यूक्रेन ये नहीं चाहता, सर्गेई लावरोव बोले- अमेरिका से कोई सवाल नहीं पूछता

Sergey Lavrov
ANI
अभिनय आकाश । Mar 3 2023 12:46PM

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि सर्बिया पर बमबारी कब हुई थी। जो बाइडेन (अमेरिकी राष्ट्रपति) उस समय एक सीनेटर होने के नाते डींग मार रहे थे कि मैंने इस दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया।

रायसीना डायलॉग 2023 के 8वें संस्करण में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि ओएससीई (यूरोप में सुरक्षा और सहयोग का संगठन) के 1999 के समिट में दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा राजनीतिक घोषणा की गई थी जिसमें कहा गया था कि ओएससीई के प्रतिभागी सुरक्षा के लिए प्रतिभद्ध हैं। उन्होंने बाद में कहा कि सारे देश अपने हिसाब से गठबंधन करने के लिए स्वायत्त हैं लेकिन ऐसा करते हुए कोई भी देश अपनी सुरक्षा को मजबूत करने का प्रयास करते हुए दूसरे देश के लिए खतरा नहीं होना चाहिए। नाटो ने यह सब तोड़ा और हमने इस पर ही प्रश्न उठाया। 

इसे भी पढ़ें: Raisina Dialogue 2nd Day: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बताया महान शक्ति, चीन को दी रूस को हथियार न देने की नसीहत

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि सर्बिया पर बमबारी कब हुई थी। जो बाइडेन (अमेरिकी राष्ट्रपति) उस समय एक सीनेटर होने के नाते डींग मार रहे थे कि मैंने इस दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया। जब इराक एक राज्य के रूप में बर्बाद हो गया था, कुछ साल बाद टोनी ब्लेयर ने कहा कि यह एक गलती थी। दिल्ली में कार्यक्रम में रूसी विदेश मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि इराक और अफगानिस्तान में क्या हो रहा है और क्या वे अमेरिका के बारे में निश्चित हैं। वे अमेरिका से कोई सवाल नहीं पूछते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक नहीं हुई थी बात, मगर जयशंकर ने करवा दी Russia-US के बीच मुलाकात

रूसी एफएम लावरोव ने कहा कि हर कोई पूछ रहा है कि रूस कब बातचीत के लिए तैयार है। ज़ेलेंस्की से कोई नहीं पूछता कि वह कब बातचीत करने जा रहे हैं। पिछले साल, ज़ेलेंस्की ने एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए, जब तक पुतिन मौजूद हैं, तब तक रूस के साथ बातचीत करना आपराधिक अपराध है। क्या आप उनसे पूछ सकते हैं कि वह क्या कर रहे हैं?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़