Russia: आंतकी हमले में पकड़े गए चार में से तीन संदिग्धों ने अदालत में अपराध कबूला

terrorist attack
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

इस अपराध में अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। ये सभी आरोपी ताजिकिस्तान के नागरिक हैं। अदालत ने आदेश दिया कि सभी आरोपियों को 22 मई तक सुनवाई पूर्व हिरासत में रखा जाए।

मॉस्को में एक कॉन्सर्ट हॉल पर आंतकी हमले के मामले में गिरफ्तार चार संदिग्धों में से तीन ने रविवार को एक रूसी अदालत में सुनवाई के दौरान अपराध काबूल कर लिया। इस हमले में 130 से अधिक लोग मारे गए थे।

मॉस्को के बासमनी की जिला अदालत ने आतंकी हमले के लिए डेलरडजॉन मिर्जोयेव (32), सईदाक्रामी रचाबलीजोडा (30), मुखमदसोबिर फैजोव (19) और शम्सीदीन फरीदुनी (25)को औपचारिक रूप से आरोप तय किये।

इस अपराध में अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। ये सभी आरोपी ताजिकिस्तान के नागरिक हैं। अदालत ने आदेश दिया कि सभी आरोपियों को 22 मई तक सुनवाई पूर्व हिरासत में रखा जाए।

आरोप तय किए जाने के बाद मिर्जोयेव, रचाबलीजोडा और शम्सीदीन फरीदुनी ने अपराध काबूल कर लिया। चौथे आरोपी फैजोव को व्हीलचेयर पर अस्पताल से सीधे अदालत लाया गया और अदालत की कार्यवाही के दौरान वह अपनी आंखें बंद करके बैठा रहा।

सुनवायी के दौरान स्वास्थ्य कर्मी उसकी चिकित्सीय देखभाल में लगे रहे। रूसी मीडिया में यह खबरें आईं कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों को प्रताड़ित किया। ऐसे में सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हुए तीनों संदिग्धों के चेहरे पर चोट के निशान भी दिखे। सईदाक्रमी रचाबलीजोडा के कान पर पट्टी बंधी हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़