रूस-यूक्रेन युद्ध: जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग बुझाई गई, विकरण का स्तर भी नॉर्मल

nuclear plant
प्रतिरूप फोटो

जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट में देश की करीब 25 फीसदी बिजली का उत्पादन होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जपोजिरिया न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग को फायर फाइटर्स ने कुछ ही घंटों के भीतर बुझा दिया है। दरअसल, रूसी सेना एनेर्होदर शहर पर कब्जा करने के लिए गुरुवार से लड़ाई लड़ रहे हैं।

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच नौवें दिन भी युद्ध जारी है। ऐसे में रूसी सैनिकों ने दक्षिणी यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में स्थित जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाया। जिसकी वजह से प्रतिष्ठान में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग को बुझाया जा चुका है। जिसके चलते विकरण का बड़ा खतरा टल गया है। 

इसे भी पढ़ें: पुतिन की उम्मीदों से उलट यूक्रेन ने डटकर किया सामना, परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूसी सेना ने किया हमला 

आपको बता दें कि जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट में देश की करीब 25 फीसदी बिजली का उत्पादन होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जपोजिरिया न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग को फायर फाइटर्स ने कुछ ही घंटों के भीतर बुझा दिया है। दरअसल, रूसी सेना एनेर्होदर शहर पर कब्जा करने के लिए गुरुवार से लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसकी वजह से जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट में भी गोलीबारी हुई और आस-पास के इलाको पर बमबारी भी हुई।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर भारतीय छात्र को लगी सेना की गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बाइडेन ने जेलेंस्की से की बात

जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने की खबर के बात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत की और रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की है। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़