मलेशियाई विमान एमएच 17 से टकराने वाली मिसाइल रूस से ही लाई गई थी

Russia Under Fire At UN Over Downing Of MH17
[email protected] । May 30 2018 2:46PM

रूस ने यूक्रेन की सीमा में एमएच 17 विमान को मार गिराने की जिम्मेदारी लेने की संयुक्त राष्ट्र की अपील को आज खारिज कर दिया। जांच में पाया गया है कि रूसी सैन्य मिसाइल का इस्तेमाल करके एमएच17 को गिराया गया था।

 संयुक्त राष्ट्र । रूस ने यूक्रेन की सीमा में एमएच 17 विमान को मार गिराने की जिम्मेदारी लेने की संयुक्त राष्ट्र की अपील को आज खारिज कर दिया। जांच में पाया गया है कि रूसी सैन्य मिसाइल का इस्तेमाल करके एमएच17 को गिराया गया था। यूक्रेन पर सुरक्षा परिषद की बैठक में पुर्तगाल के विदेश मंत्री स्टेफ ब्लोक ने रूस से इन नतीजों को स्वीकार करने के लिए कहा कि विमान को रूस में बनी बीयूके मिसाइल से गिराया गया था। इससे पहले बीते 24 मई को मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच 17 के गिरने की परिस्थितियों की जांच कर रहे अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं के इस विमान को मार गिराने वाली मिसाइल रूसी सेना की एक ब्रिगेड की तरफ से दागे जाने का खुलासा करने के बाद रूस ने जांच खारिज कर दी थी।रूस ने कहा था कि इस तरह का कोई भी हथियार कभी भी रूसी-यूक्रेनी सीमा के पार नहीं गया और हादसे के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया। स्थानीय समाचार एजेंसियों की खबरों के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रूसी संघ की एक भी विमान रोधी मिसाइल प्रणाली ने कभी भी रूस-यूक्रेन सीमा पार नहीं की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़