सऊदी अरब ने यमन विद्रोहियों की मिसाइल को रोका

Saudi Arabia halts Yemen rebels missile
[email protected] । Sep 24 2017 2:03PM

सऊदी अरब साम्राज्य की स्थापना के उपलक्ष्य में देशव्यायी जश्न के बीच देश को निशाना बनाकर दागी गई यमन विद्रोहियों के एक मिसाइल को सऊदी अरब ने बीच में ही रोक दिया।

रियाद। सऊदी अरब साम्राज्य की स्थापना के उपलक्ष्य में देशव्यायी जश्न के बीच देश को निशाना बनाकर दागी गई यमन विद्रोहियों के एक मिसाइल को सऊदी अरब ने बीच में ही रोक दिया। आधिकारिक ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने अरब सैन्य गठबंधन के हवाले से बताया कि बैलेस्टिक मिसाइल खमिस मुशैत को निशाना बनाकर दागी गई थी, जहां यमन में अभियान चलाने के लिए सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन का मुख्य वायुसैनिक अड्डा है। इसने बताया कि इससे पहले की मिसाइल कोई नुकसान पहुंचा पाती,उसे बीच में ही रोक दिया गया।

एसपीए ने बताया, ‘‘सऊदी रॉयल एयर फोर्स ने यमन सीमा क्षेत्र के भीतर से बैलेस्टिक मिसाइल दागे जाने का पता लगाया।’’ इसके अनुसार, ‘‘इसके बाद गठबंधन बलों ने मिसाइल दागे जाने वाले स्थान को निशाना बनाया।’’ सऊदी अरब में राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जब समूचे साम्राज्य में कॉन्सर्ट, लोक नृत्य एवं आतिशबाजी का आयोजन चल रहा था, उसी दौरान यह हमला किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़