सऊदी के बाद फ्रांस ने संघर्षग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को बचाया

Sudan
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 24 2023 7:31PM

भारत ने हिंसा प्रभावित सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि बचाव अभियान जारी है और करीब 500 भारतीय सोमवार को पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं।

फ्रांसीसी राजनयिक सूत्रों ने बताया कि संघर्ष प्रभावित सूडान से अब तक फ्रांस द्वारा पांच भारतीयों को निकाला गया है। यह सऊदी अरब द्वारा देश से भारतीयों सहित विदेशी नागरिकों की सुरक्षित निकासी की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है। सूत्रों ने कहा कि जिबूती में फ्रांस के सैन्य अड्डे से उड़ान भरते हुए एक A400M विमान ने भारतीयों को बचाया, सूत्रों ने कहा कि अब तक तीन उड़ानें संचालित की गई हैं, जिसमें 28 से अधिक देशों के लगभग 500 लोगों को निकाला गया है।

इसे भी पढ़ें: Twitter ने बियॉन्से, पोप फ्रांसिस, डोनाल्ड ट्रंप के ‘ब्लू टिक’ हटाए

भारत ने हिंसा प्रभावित सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि बचाव अभियान जारी है और करीब 500 भारतीय सोमवार को पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं। सऊदी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने 91 फंसे हुए विदेशी नागरिकों को निकाला, जिनमें 66 मित्र देशों से थे, जिनमें भारत भी शामिल था। ऑपरेशन के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सउदी अरब और यूएई में अपने समकक्षों के साथ बातचीत की। दोनों देशों ने "जमीन पर व्यावहारिक समर्थन" का वादा किया था।

इसे भी पढ़ें: पेंशन सुधार पर फ्रांस में धधक रही विद्रोह की चिंगारी, सड़कों पर गाना गाते दिखे राष्ट्रपति मैक्रों

सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल एक घातक सत्ता संघर्ष छेड़ रहे हैं। निरंकुश, उमर अल-बशीर के पतन के चार साल बाद और एक सैन्य तख्तापलट के दो साल बाद एक नई नागरिक सरकार बनाने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित योजना पर असहमति के कारण हिंसा शुरू हुई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर संक्रमण को विफल करने का आरोप लगाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़