फिलस्तीन का मुद्दा मेरे देश के लिये शीर्ष प्राथमिकता पर है: सऊदी राजदूत

Saudi envoy says Palestine ''top priority'' for his country

भारत में सऊदी अरब के राजदूत ने कहा कि फिलस्तीन का मुद्दा उनके देश के लिये ‘शीर्ष प्राथमिकता’ पर है। उन्होंने ईरान के संबंध में खाड़ी देश और इजराइल के बीच गुप्त वार्ता की चर्चा के बीच यह बात कही।

नयी दिल्ली। भारत में सऊदी अरब के राजदूत ने कहा कि फिलस्तीन का मुद्दा उनके देश के लिये ‘शीर्ष प्राथमिकता’ पर है। उन्होंने ईरान के संबंध में खाड़ी देश और इजराइल के बीच गुप्त वार्ता की चर्चा के बीच यह बात कही। राजदूत सऊद मोहम्मद अलसाती ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइल के साथ सख्ती से निपटने की आवश्यकता है ताकि उसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए फिलस्तीनी भूभागों पर कब्जा करने से रोका जा सके।

उन्होंने ‘फिलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करने के अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के मौके पर विश्व मामलों के भारतीय परिषद में ये बातें कहीं। इस दौरान भारत में फिलस्तीन के राजदूत अदनान अबु अलहैजा भी मौजूद थे। अलसाती ने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहूंगा कि फिलस्तीन का मुद्दा मेरे देश के लिये शीर्ष प्राथमिकता पर है। सऊदी अरब फिलस्तीन के आत्मनिर्णय, अपनी जमीन पर राज्य का स्वामित्व और लौटाने के अधिकार का पुरजोर समर्थन करता है।’’ अलहैजा ने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र की जिम्मेदारी है कि वह फिलस्तीन के सवाल का समाधान करे और टिकाऊ समाधान निकालने के लिये देशों के बीच ठोस समन्वित प्रयासों का आह्वान किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़