सीनेट ने ओबामाकेयर को निरस्त करने के विधेयक को किया खारिज

Senate rejects bill to repeal large parts of Obamacare without replacement
[email protected] । Jul 27 2017 1:30PM

अमेरिकी सीनेट ने ओबामा केयर के नाम से जाने जाने वाले ‘अफोर्डेबल हेल्थ केयर’ को निरस्त करने संबंधी विधेयक को खारिज कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ओबामाकेयर की लगातार आलोचना करते रहे हैं।

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने ओबामा केयर के नाम से जाने जाने वाले ‘अफोर्डेबल हेल्थ केयर’ को निरस्त करने संबंधी विधेयक को खारिज कर दिया है। देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ओबामाकेयर की लगातार आलोचना करते रहे हैं। ओबामाकेयर की जगह दो वर्ष में नया विधेयक लाने की बात करने वाला विधेयक रिपब्लिकन नेताओं के बहुमत वाले सीनेट ने कल 45 के मुकाबले 55 मतों से खारिज कर दिया।

इससे पहले सदन ने मंगलवार को स्वास्थ्यसेवा कार्यक्रम को हटाने पर बहस शुरू करने के लिए मतदान किया था। उक्त कार्यक्रम पर 23 मार्च 2010 को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हस्ताक्षर किए थे। ओबामाकेयर के तहत करीब दो करोड़ अमेरिकियों को स्वास्थ्य सेवा कवरेज मिली थी लेकिन रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि यह संघीय सरकार की अनावश्यक दखलअंदाजी है। उनका कहना है कि इसमें प्रीमियम ज्यादा थे, जबकि मरीजों के सामने विकल्प कम थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़