भारत आने के इच्छुक सिखों की मदद करेगा एसजीपीसी, धामी बोले- हवाई जहाज का देंगे टिकट

Harjinder Singh Dhami
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने परिस्थितियों के मद्देनजर भारत सरकार को अफगानिस्तान में रहने वाले प्रत्येक सिख की सुरक्षा के लिये गंभीर प्रयास करने चाहिये। उन्हें भारत लाये जाने के बाद नागरिकता दी जानी चाहिये। धामी ने कहा कि अफगानिस्तान में रहने वाले सिखों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि कमेटी उन सिखों को हवाई जहाज का टिकट देकर मदद करेगी जो अफगानिस्तान से भारत आने के इच्छुक हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के निकट कर्ते परवान में स्थित गुरुद्वारे में आतंकवादी हमले के कुछ दिन बाद धामी ने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान में रहने वाले सिखों को तुरंत सुरक्षित भारत वापस लाने की अनुमति देने की अपील की है। धामी ने कहा, ‘‘परिस्थितियों के मद्देनजर भारत सरकार को अफगानिस्तान में रहने वाले प्रत्येक सिख की सुरक्षा के लिये गंभीर प्रयास करने चाहिये। उन्हें भारत लाये जाने के बाद नागरिकता दी जानी चाहिये।’’ 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में भूकंप से लोगों की मौत पर भारत ने शोक प्रकट किया, सहायता और समर्थन देने का किया वादा 

धामी ने कहा कि अफगानिस्तान में रहने वाले सिखों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी उन लोगों को हर संभव सहायता देगा जो भारत आने का किराया नहीं दे सकते हैं। एसजीपीसी अध्यक्ष ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने दिल्ली में अफगानिस्तान के कुछ सिखों से बातचीत की है जिन्होंने उन्हें वहां रहने वाले सिखों के समक्ष आ रही समस्याओं से अवगत कराया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़