Shanghai Group Meet: चीन ने कहा- रक्षा मंत्री आएंगे, पाक के नहीं

Shanghai Group Meet
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 26 2023 7:17PM

पाकिस्तान स्थित द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और अन्य एससीओ सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रित करने के बावजूद आसिफ वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने भारत नहीं आएंगे। वह विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस बैठक में जुड़ेंगे। दो दिन की यह बैठक गुरुवार से नई दिल्ली में होगी। पाकिस्तान स्थित द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और अन्य एससीओ सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रित करने के बावजूद आसिफ वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: SCO Meet: एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बीच होगी बातचीत? जानें क्या मिल रहे संकेत

हाल ही में, पाकिस्तान ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भागीदारी की घोषणा की, जो 4-5 मई को गोवा में होने वाली है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री 2011 के बाद भारत की अपनी पहली यात्रा करेंगे। वहीं इसमें शामिल होने के लिए चीन और रूस के रक्षा मंत्री नई दिल्ली पहुंचेंगे। चीन ने मंगलवार को कहा कि रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू गुरुवार से शुरू हो रही एससीओ बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे। इस दौरान उनकी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत होने की उम्मीद है। इस दौरान पूर्वी लद्दाख में गतिरोध हल करने के लिए सैनिक और कूटनीतिक बातचीत में प्रगति के आसार हैं।

इसे भी पढ़ें: Naxal Attack, PM Modi, Karnataka Election, Congress, Pakistan, ये हैं आज की बड़ी खबरें

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) एक बहुराष्ट्रीय समूह है जिसे 2001 में स्थापित किया गया था। भारत के साथ-साथ एससीओ में चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान भी सदस्य हैं। एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में सदस्य देशों के अलावा दो पर्यवेक्षक देशों, बेलारूस और ईरान की भागीदारी भी शामिल होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़