तानाशाह किम जोंग के देश में हो रही दवाइयों और जरूरी सामानों की किल्लत, प्योंगयांग में 290 से कम विदेशी नागरिक बचे

Shortage of medicines and essential goods in North Korea

उत्तर कोरिया में दवाइयों और जरूरी सामानों की किल्लत हो रही है।राजनयिक और विदेशी नागरिक लगातार देश छोड़ कर जा रहे हैं। मार्च के महीने में संयुक्त राष्ट्र के दो कर्मचारियों ने कथित तौर पर देश छोड़ दिया था। दोनों विश्व खाद्य कार्यक्रम के लिए काम करते थे।

मॉस्को। उत्तर कोरिया में रूस के दूतवास ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देश दवाइयों और जरूरी वस्तुओं की घोर कमी का सामना कर रहा है। उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसके यहां संक्रमण के मामले नहीं हैं और उसने संक्रमण से बचाव के प्रयासों के तहत अपनी सीमाओं को बंद किया हुआ है। राजनयिक और विदेशी नागरिक लगातार देश छोड़ कर जा रहे हैं। मार्च के महीने में संयुक्त राष्ट्र के दो कर्मचारियों ने कथित तौर पर देश छोड़ दिया था। दोनों विश्व खाद्य कार्यक्रम के लिए काम करते थे।

इसे भी पढ़ें: चीन के व्यवहार के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ अपनी नीति बनाई, थिंक टैंक का बयान

रूसी दूतावास ने बृहस्पतिवार को फेसबुक में कहा कि 18 मार्च को उत्तर कोरिया छोड़ने वाले 38 विदेशी नागरिकों ने चीन से लगते सीमाई शहर डानडोंग में दो सप्ताह का पृथक-वास पूरा किया, साथ ही कहा कि विदेशियों को ‘‘निकाला’’ जाना जारी रहेगा। दूतावास ने कहा, ‘‘कोरियाई राजधानी से जाने वालों के बारे में समझा जा सकता है। हर कोई पाबंदियों को नहीं सह सकता, जो अप्रत्याशित तौर पर बहुत कठोर हैं। दवाइयों सहित जरूरी सामानों की घोर कमी है और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में भी दिक्कतें आ रही हैं।’’ दूतावास ने साथ ही कहा कि प्योंगयांग में 290 से कम विदेशी नागरिक बचें हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़