सिंगापुर भारतीय पर्यटकों के आगमन से उत्साहित,आतिथ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर जोर

Singapore
प्रतिरूप फोटो
Creative common

सिंगापुर पर्यटन बोर्ड में प्रदर्शनियों और सम्मेलनों के कार्यकारी निदेशक पोह ची चुआन ने बताया कि उनके मुंबई और दिल्ली में दो कार्यालय हैं। इनके साथ भारतीयों को सिंगापुर में छुट्टी मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सिंगापुर।  सिंगापुर, भारत से संभावित पर्यटकों के आगमन से उत्साहित है और वह अपने आतिथ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। कोविड महामारी से पहले सिंगापुर में 2019 में भारत से 14 लाख पर्यटक आए थे। लॉकडाउन खत्म होने के बाद 2023 में यह आंकड़ा 11 लाख था। सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) में प्रदर्शनियों और सम्मेलनों के कार्यकारी निदेशक पोह ची चुआन ने बताया कि उनके मुंबई और दिल्ली में दो कार्यालय हैं। इनके साथ भारतीयों को सिंगापुर में छुट्टी मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: रूस में हुए आतंकी हमले के बाद फ्रांस ने भी सुरक्षा बढ़ाई

सिंगापुर पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। इसके लिए 9,000 नए होटल कमरे को बढ़ाया जा रहा है। इस समय यहां लगभग 72,000 कमरे हैं। पोह ने कहा कि सिंगापुर व्यापारिक यात्रियों पर भी ध्यान दे रहा है, क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ रहा है और भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़