सित्वेनी राबुका ने फिजी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

पीपुल्स एलायंस पार्टी के प्रमुख राबुका को दो अन्य दलों के साथ गठबंधन के तहत बहुमत साबित करने के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया है। राबुका ने पिछले सप्ताह हुए विवादित चुनाव के बाद दो अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है। त्रिदलीय गठबंधन ने मंगलवार को कुल 29 सीट के साथ सरकार बनाने के इरादे की घोषणा की थी।
फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में सित्वेनी राबुका ने शनिवार को शपथ ग्रहण की। उन्होंने लगभग दो दशक पहले भी फिजी का प्रधानमंत्री पद संभाला था। सुवा में फिजी की संसद की बैठक में 74 वर्षीय राबुका को एक मत के अंतर से जीत के बाद प्रधानमंत्री पद पर नामित किया गया। पीपुल्स एलायंस पार्टी के प्रमुख राबुका को दो अन्य दलों के साथ गठबंधन के तहत बहुमत साबित करने के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया है। राबुका ने पिछले सप्ताह हुए विवादित चुनाव के बाद दो अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है। त्रिदलीय गठबंधन ने मंगलवार को कुल 29 सीट के साथ सरकार बनाने के इरादे की घोषणा की थी।
निवर्तमान प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमरामा की फिजी फर्स्ट पार्टी के पास 26 सीटें हैं। बैनीमरामा तकरीबन 16 साल तक फिजी के प्रधानमंत्री पद पर रहे। सांसदों के गुप्त मतदान में राबुका को शनिवार को 27 के मुकाबले 28 मतों से प्रधानमंत्री चुना गया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राबुका ने अपने देश के संविधान का ‘‘पालन करने और उसे बरकरार रखने’’ का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बैनीमरामा से बात कर उनके योगदान के लिए आभार जताया। बैनीमरामा तकरीबन 16 साल तक देश की सत्ता पर काबिज रहे।
राबुका ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने जो किया हम उसकी सराहना करते हैं। कुछ बेहतर हो सकता था। लेकिन पहले हमें देखना है कि उन्होंने क्या किया और हमारे लिए क्या बाकी है। हमारे पास आखिरी बजट के छह महीने बचे हैं।’’ फिजी में पिछले 35 साल में चार बार सैन्य तख्तापलट हो चुका है और इन तख्तापलट में राबुका तथा बैनीमरामा की प्रमुख भूमिकाएं रही हैं। इससे पहले शनिवार को संसद के सत्र में नैकामा लालबलावु को सदन का नया अध्यक्ष चुना गया। गुप्त मतदान में उन्हें महज एक मत से इस पद के लिए चुना गया। फिजी के करीबी क्षेत्रीय सहयोगी देशों ने राबुका के प्रधानमंत्री चुने जाने का स्वागत किया है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने देश तथा फिजी को एक ही ‘‘परिवार’’ का सदस्य बताया। राबुका 1992 से 1999 तक प्रधानमंत्री रहे थे। उन्होंने 1987 में दो बार तख्तापलट की अगुवाई की थी। बैनीमरामा ने 2006 में तख्तापलट किया था। उन्होंने कहा कि वह 2023 में ‘‘हमारे देशों के संबंधों को मजबूत’’ करने के लिए उत्साहित हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने फिजी के साथ अच्छे संबंध की प्रशंसा की और कहा कि वह राबुका के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।
अन्य न्यूज़












