दक्षिण कोरियाई के राष्ट्रपति ने रूस-उत्तर कोरिया सैन्य सहयोग के प्रति आगाह किया

Vladimir Putin
Creative Common

दक्षिण कोरिया में उनके कार्यालय के अनुसार, यून बुधवार को वार्षिक संयुक्त राष्ट्र सभा में अपने संबोधन में रूस-उत्तर कोरियाई कदमों के बारे में अपने आकलन पर बोलेंगे। इसमें कहा गया है कि वह अमेरिका, जापान और अन्य भागीदारों के साथ जवाबी उपायों पर चर्चा करेंगे। यून ने कहा, दोनों देशों (दक्षिण कोरिया और अमेरिका) ने पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया के किसी भी परमाणु हमले का तीव्र, जबरदस्त और निर्णायक जवाब दिया जाएगा।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मजबूती से एकजुट होगा , क्योंकि वह इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में वैश्विक नेताओं के साथ इस मुद्दे को उठाने पर जोर दे रहे हैं। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन तथा उच्च स्तरीय सैन्य प्रोद्योगिकी स्थलों का दौरा करने के लिये पिछले सप्ताह रूस की यात्रा पर गये थे, जिसके बाद से रूस और उत्तर कोरिया के संबंधों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि किम दक्षिण कोरिया और अमेरिका को निशाना बनाने वाले अपने हथियार प्रणालियों को आधुनिक बनाने के लिये आर्थिक सहायता तथा प्रौद्योगिकियों के बदले रूस के गोला-बारूद के भंडार को फिर से भर सकते हैं, जो यूक्रेन के साथ पिछले 18 महीने से चल रहे युद्ध के दौरान खत्म हो गये हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के सवालों के लिखित जवाब में कहा, ‘‘उत्तर कोरिया और रूस के बीच सैन्य सहयोग अवैध और अन्यायपूर्ण है क्योंकि यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और विभिन्न अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन करता है।’’

उन्होंने कहा, इस तरह के कदम के जवाब में अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मजबूती से एकजुट होगा। दक्षिण कोरिया में उनके कार्यालय के अनुसार, यून बुधवार को वार्षिक संयुक्त राष्ट्र सभा में अपने संबोधन में रूस-उत्तर कोरियाई कदमों के बारे में अपने आकलन पर बोलेंगे। इसमें कहा गया है कि वह अमेरिका, जापान और अन्य भागीदारों के साथ जवाबी उपायों पर चर्चा करेंगे। यून ने कहा, दोनों देशों (दक्षिण कोरिया और अमेरिका) ने पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया के किसी भी परमाणु हमले का तीव्र, जबरदस्त और निर्णायक जवाब दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़