ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि ने यरशलम में नेतन्याहू से मुलाकात की

[email protected] । Mar 14 2017 11:05AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि जेसन ग्रीनब्लैट ने यरूशलम में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी।

यरूशलम। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि जेसन ग्रीनब्लैट ने यरूशलम में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि की सोमवार की यात्रा को रचनात्मक यात्रा करार दिया। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो के अनुसार, नेतन्याहू ने बैठक की शुरुआत में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम साथ मिलकर कुछ अच्छा काम कर सकते हैं।’’

ग्रीनब्लैट ने इसके जवाब में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम साथ मिलकर बड़े काम करने जा रहे हैं।’’ वह मंगलवार को वेस्ट बैंक के रामाल्ला शहर में फिलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे। वाशिंगटन में, विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा कि ग्रीनब्लैट क्षेत्र में नेतृत्व के मुद्दे पर बहुत सी बातों पर चर्चा कर रहे हैं। वह मौजूदा परिस्थितियों से इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि शांति वार्ता की दिशा में कैसे बढ़ा जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़