आतंकी संगठन एनटीजे का वित्तीय नियंत्रक गिरफ्तार: श्रीलंका बम हमले

sri-lanka-bomb-attack-financial-controller-of-ntj-caught

श्रीलंका मिरर ने खबर दी है कि अब्दुल सख्तार मोहम्मद नामक व्यक्ति को गामपोला इलाके में गिरफ्तार किया गया। वह एक दुकानदार के घर के करीब के एक मकान में किराये पर रह रहा था।

कोलंबो। श्रीलंका पुलिस ने आईएसआईएस से जुड़े संगठन एनटीजे का वित्तीय कामकाज संभालते रहे एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आईएसआईएस ने ईस्टर संडे के हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी और सैंकड़ों अन्य घायल हुए थे।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंकाई पुलिस ने दिल्ली-आधारित फोटो पत्रकार को किया गिरफ्तार

नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का नेता जहरान हाशिम 19 अप्रैल के इन हमलों का साजिशकर्ता था। वह शांगरी ला होटल में मारा गया था जहां उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था। श्रीलंका मिरर ने खबर दी है कि अब्दुल सख्तार मोहम्मद नामक व्यक्ति को गामपोला इलाके में गिरफ्तार किया गया। वह एक दुकानदार के घर के करीब के एक मकान में किराये पर रह रहा था।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड में आतंकी हमलों के पीड़ितों के लिए की प्रार्थना

वहीं हक बंधु छिपे थे जो ईस्टर संडे के हमले के सिलसिले में श्रीलंका पुलिस के लिए वांछित थे। हक बंधु-सादिक हक और शाहिद हक को 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। अखबार के अनुसार मोहम्मद के पास से दो राष्ट्रीय पहचान पत्र, सैनिक की वर्दी में एक संदिग्ध की तस्वीर आदि मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़