Sri Lanka की जमीन, जासूसी करेगा चीन, बढ़ने वाली है भारत-अमेरिका समेत यूरोपीय देशों की चिंता

China
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Apr 10 2023 7:58PM

विस्तारवादी चीन अब श्रीलंका को कर्ज में फंसा कर पॉवरफुल रडार सिस्टम लगाने की प्लानिंग कर रहा है। श्रीलंका में रडार लगाकर चीन की नेवी हिंद महासागर में भारत, अमेरिका और ब्रिटेन के सैन्य मूवमेंट को ट्रेस करना चाहती है। कई मुद्दों को लेकर अपने ही देश में घिरे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक बार फिर भारत को निशाना बनाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में हैं।

डोकलाम और गलवान में मुँह की खाने के बाद चालबाज चीन अब भारत के खिलाफ एक नई साजिश रचने की तैयारी में है। भारत के खिलाफ चीन अब जासूसी वाली साजिस रच रहा है। चीन ने इस बार ये चाल श्रीलंका की जमीन से चलने की कोशिश की है। भारत पर नजर रखने के लिए चीन का रडार वाला प्लान सामने आया है। विस्तारवादी चीन अब श्रीलंका को कर्ज में फंसा कर पॉवरफुल रडार सिस्टम लगाने की प्लानिंग कर रहा है। श्रीलंका में रडार लगाकर चीन की नेवी हिंद महासागर में भारत, अमेरिका और ब्रिटेन के सैन्य मूवमेंट को ट्रेस करना चाहती है। कई मुद्दों को लेकर अपने ही देश में घिरे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक बार फिर भारत को निशाना बनाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन ने दो कार्यकर्ताओं जू झियोंग और डिंग जियाक्सी को देशद्रोह के आरोप में भेजा जेल, ह्यूमन राइट्स वॉच ने इसे बताया क्रूर और हास्यास्पद

भारत के खिलाफ नई साजिस का खुलासा होने के बाद ये साफ हो चुका है की चीन किसी भी हालत में सुधरने वाला नहीं है। चीन अपनी विस्तारवादी नीति से बाज नहीं आ रहा। आर्थिक मोर्चों पर कमजोर हो रहा चीन अपने पड़ोसियों को को डराने के लिए हर हथकंडा अपनाने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन अब कर्ज के जाल में फंसे श्रीलंका की जमीन पर अपना एक रडार बेस बनाने की तैयारी कर रहा है। इस रडार बेस के जरिये वो भारत की जासूसी करना चाहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीलंका के डोंडरा बे के जंगलों में चीन अपना रडार बेस बनाने की प्लानिंग कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Chennai: श्री रामकृष्ण मठ के कार्यक्रम में बोले PM Modi, नई पीढ़ी तक पहुंच रहे हैं प्राचीन विचार

लंबे रेस वाले इस रडार के जरिये चीन भारत के परमाणु बेस और भारतीय मिसाइल के साईट की जासूसी की फिराक में लगा है। चीन की कोशिश भारतीय सुरक्षा तत्व की हर जानकारी जुटाना है। जिसके आधार पर वो अपनी नई चाल चल सके। नए रडार बेस से चीन भारत ही नहीं हिन्द महासागर में अमेरिका और ब्रिटेन की नेवल एक्टिविटी पर भी नजर रखना चाहता है। चीन की ये साजिश उसके खतरनाक मंसूबों की गवाही दे रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़