श्रीलंका की संसद का निलंबन सात नवंबर को खत्म होगा: स्पीकर

sri-lanka-parliament-suspension-ends-on-november-7
[email protected] । Nov 2 2018 4:51PM

श्रीलंका की संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सात नवंबर को संसद की बैठक बुलाने पर सहमति प्रकट की है।

कोलंबो। श्रीलंका की संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सात नवंबर को संसद की बैठक बुलाने पर सहमति प्रकट की है। इससे रानिल विक्रमसिंघे की जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के प्रधानमंत्री बनने के बाद मौजूदा राजनीतिक संकट में नया मोड़ आ गया है। संसद पर जारी गतिरोध कब खत्म होगा इसको लेकर गुरुवार तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी क्योंकि सिरिसेना ने 16 नवंबर तक बैठक निलंबित कर दी थी।

विवादास्पद तरीके से नियुक्त प्रधानमंत्री राजपक्षे ने गुरुवार को कहा कि संसद की बैठक पांच नवंबर को बुलायी जाएगी। राजपक्षे के वफादारों ने बाद में इससे इन्कार किया। राष्ट्रपति सिरिसेना की पार्टी ने गुरुवार की रात कहा कि संसद की बैठक 16 नवंबर के पहले आयोजित नहीं होगी। यह राजपक्षे के कार्यालय के बयान के विपरीत है।

विक्रमसिंघे के समर्थक हर्षा डिसिल्वा ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े संसद के 115 सदस्यों ने शुक्रवार सुबह जयसूर्या से मुलाकात की और संसद की बैठक बुलाने का अनुरोध किया। इसमें विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी), तमिलों की मुख्य पार्टी तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए), मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरमुना (जेवीपी)-पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट के सांसद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़