बंदरगाहों के विकास के लिए भारतीय कंपनियों से निवेश चाहता है श्रीलंका

[email protected] । Oct 6 2016 11:30AM

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने केंद्रीय जहाजरानी एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की और श्रीलंका में दो से तीन बंदरगाहों के निर्माण में भारतीय कंपनियों की भागीदारी के विषय पर बातचीत की।

नयी दिल्ली। श्रीलंका के बंदरगाहों और अन्य बुनियादी निर्माण कार्यक्रमों के विकास के लिए उसने भारतीय कंपनियों से निवेश का आग्रह किया है। अपनी भारत यात्रा के दौरान श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने केंद्रीय जहाजरानी एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की और श्रीलंका में दो से तीन बंदरगाहों के निर्माण में भारतीय कंपनियों की भागीदारी के विषय पर बातचीत की। 

सड़क परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विक्रमसिंघे की ख्वाहिश है कि भारतीय कंपनियां श्रीलंका में कुछ बंदरगाहों का विकास करें जिसमें कोलंबो भी शामिल हैं। गडकरी ने इस मामले में उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़