बंदरगाहों के विकास के लिए भारतीय कंपनियों से निवेश चाहता है श्रीलंका

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने केंद्रीय जहाजरानी एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की और श्रीलंका में दो से तीन बंदरगाहों के निर्माण में भारतीय कंपनियों की भागीदारी के विषय पर बातचीत की।

नयी दिल्ली। श्रीलंका के बंदरगाहों और अन्य बुनियादी निर्माण कार्यक्रमों के विकास के लिए उसने भारतीय कंपनियों से निवेश का आग्रह किया है। अपनी भारत यात्रा के दौरान श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने केंद्रीय जहाजरानी एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की और श्रीलंका में दो से तीन बंदरगाहों के निर्माण में भारतीय कंपनियों की भागीदारी के विषय पर बातचीत की। 

सड़क परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विक्रमसिंघे की ख्वाहिश है कि भारतीय कंपनियां श्रीलंका में कुछ बंदरगाहों का विकास करें जिसमें कोलंबो भी शामिल हैं। गडकरी ने इस मामले में उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़