इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, कोई हताहत नहीं

earthquake
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

इंडोनेशिया की आबादी 27 करोड़ से अधिक है। इसके प्रशांत बेसिन के चारों ओर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में होने के कारण यहां अक्सर भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी में विस्फोट होता है।

इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में समुद्र के भीतर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता छह थी और इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केन्द्र इंडोनेशिया के उत्तरी प्रांत मालुकु में टोबेलो से 94 किलोमीटर पश्चिम में 116 किलोमीटर (72 मील) की गहराई पर था।

इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है लेकिन उसने भूकंप के बाद और झटके आने की चेतावनी जारी की।

इंडोनेशिया की आबादी 27 करोड़ से अधिक है। इसके प्रशांत बेसिन के चारों ओर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में होने के कारण यहां अक्सर भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी में विस्फोट होता है।

पिछले वर्ष पश्चिमी जावा के सियानजुर शहर में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें कम से कम 331 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 600 लोग घायल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़