दक्षिण बगदाद में आत्मघाती कार बम विस्फोट में 10 की मौत

बगदाद। दक्षिण बगदाद में इराकी सेना के एक जांच बिन्दु को निशाना बनाते हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में आज कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यूसुफिया में हुए इस विस्फोट में कम से कम 17 लोग घायल भी हुए। पास के महमूदिया अस्पताल के एक डाक्टर ने कहा कि विस्फोट में मारे गये लोगों में कम से कम चार सैनिक शामिल हैं।
इस घटना से कुछ घंटे पहले इराकी बलों ने देश के उत्तरी भाग के शहर मोसुल को इस्लामिक स्टेट संगठन से वापस हासिल करने के लिए अभियान शुरू किया था। विश्लेषकों ने चेताया था कि आईएस बगदाद तथा अन्य जगहों पर आम नागरिकों पर हमला कर सकता है। आईएस ने वैसे तो यूसुफिया बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन हाल में इस तरह के सभी हमलों की साजिश रची थी।
अन्य न्यूज़