सीरियाई सेना अधिकारी का आरोप, वायुसेना के अड्डे पर हमले में इजराइल का है हाथ

syrian-army-officer-alleges-israel-has-hand-in-attack-on-air-force-base
[email protected] । Jan 15 2020 3:25PM

सीरिया के वायुसैन्य अड्डे पर इजराइल द्वारा हमलें किए गए। इसी बीच सीरिया के सैन्य अधिकारी ने बताया कि इन हमलों में इजराइल का हाथ है। हालांकि इजराइल ने ईरानी बलों और हजबुल्ला बलों को निशाना बनाते हुए सीरिया में कई हवाई हमले किए हैं।

दमिश्क। सीरिया की वायु सेना ने मंगलवार रात उसके वायुसैन्य अड्डे पर इजराइल द्वारा किए अधिकतर हवाई हमलों को नाकाम कर दिया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि हमले रात 10 बजे के बाद होम्स प्रांत स्थित टी-4 वायुसैन्य अड्डे पर हुए।

इसे भी पढ़ें: जवाद जरीफ अपने रूसी समकक्ष लावरोव से मिले, खाड़ी में उत्पन्न हालात पर हुई चर्चा

अधिकारी ने बताया कि हमले से वायुसैन्य अड्डे को नुकसान पहुंचा है। अधिकतर रॉकेटों को बीच में ही गिरा दिया गया था हालांकि चार निशाने पर गिरे। इजराइल की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इजराइल ने ईरानी बलों और हजबुल्ला बलों को निशाना बनाते हुए सीरिया में कई हवाई हमले किए हैं।

इसे भी देखें- Brexit deal पर लगी British संसद की सील, समझिये क्या है पूरा मामला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़