सीरियाई बलों का अलेप्पो के एक तिहाई हिस्से में नियंत्रण

अलेप्पो। सरकारी बलों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले अलेप्पो शहर के एक तिहाई हिस्से को अपने नियंत्रण में ले लिया है। सीरिया के इस दूसरे शहर को अपने कब्जे में लेने के लिए सरकारी सुरक्षा बलों के आक्रमण के कारण तकरीबन 10,000 नागरिकों को यहां से पलायन करना पड़ा।
समूचे शहर को अपने अधिकार में लेने की मुहिम के तहत शासन बलों ने सप्ताहांत तक पूर्वी अलेप्पो के सबसे बड़े शहर मासाकेन हानानो सहित विद्रोहियों के कब्जे वाले अलेप्पो के छह पूर्वी जिलों को अपने अधिकार में ले लिया है। सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि अभियान के 13वें दिन रविवार को उन्होंने जबाल बदरा और बादीन के आस पास के इलाकों और तीन अन्य को भी फिर से अपने कब्जे में ले लिया।
अन्य न्यूज़