अमेरिका में चर्च पर हमले की साजिश रचने के संदेह में सीरियाई शरणार्थी गिरफ्तार

syrian-refugees-arrested-for-suspected-plot-to-attack-church-in-america
[email protected] । Jun 20 2019 4:26PM

सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स और पिट्सबर्ग के संघीय अभियोजक स्कॉट ब्रैडी ने एक बयान में कहा कि मुस्तफा मूसाब एलोवेरम (21), अगस्त 2016 में सीरिया से शरणार्थी के रूप में अमेरिका आया था।

न्यूयॉर्क। अमेरिका में बुधवार को पेनसिल्वेनिया के एक गिरजाघर पर कथित रूप इस्लामिक स्टेट समूह के नाम पर हमले की साजिश रचने के संदेह में सीरिया के एक शरणार्थी को गिरफ्तार किया गया है। न्याय विभाग ने यह जानकारी दी है। सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स और पिट्सबर्ग के संघीय अभियोजक स्कॉट ब्रैडी ने एक बयान में कहा कि मुस्तफा मूसाब एलोवेरम (21), अगस्त 2016 में सीरिया से शरणार्थी के रूप में अमेरिका आया था।

इसे भी पढ़ें: इन मोबाइल एपों के द्वारा आसानी से सीख सकते हैं योग के तरीके

वह पिट्सबर्ग के निकटवर्ती नॉर्थ साइड में एक गिरजाघर को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। एफबीआई के आतंकवाद विरोधी विभाग के अधिकारी माइकल मैकगार्टी ने बयान में कहा कि अदालती दस्तावेज दर्शाते हैं कि मुस्तफा ने आईएसआईएस के नाम पर एक गिरजाघर पर हमले की योजना बनाई थी, जिससे कई लोग हताहत हो सकते थे। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी अधिकारियों ने फिलाडेल्फिया के एक जहाज से 16 टन कोकीन जब्त की

यह भी देखें-

All the updates here:

अन्य न्यूज़