Taiwan की संसद ने संशोधन विधेयक पारित किए, China के पक्ष में देखा जा रहा है

Taiwan Parliament
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

ताइवान में विपक्ष नियंत्रित संसद ने संशोधन विधेयकों को पारित किया है जो राष्ट्रपति की शक्तियों को कम करते हैं। इस कदम को चीन के पक्ष में देखा जा रहा है और इससे देश में प्रदर्शन भड़क गए और हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए। ये संशोधन विपक्षी नेशनलिस्ट पार्टी और उसके सहयोगी लाए थे

ताइपे । ताइवान में विपक्ष नियंत्रित संसद ने मंगलवार को संशोधन विधेयकों को पारित किया है जो राष्ट्रपति की शक्तियों को कम करते हैं। इस कदम को चीन के पक्ष में देखा जा रहा है और इससे देश में प्रदर्शन भड़क गए और हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए। ये संशोधन विपक्षी नेशनलिस्ट पार्टी और उसके सहयोगी लाए थे और ये संसद को रक्षा खर्च समेत बजट को नियंत्रित करने के लिए व्यापक शक्तियां प्रदान करेंगे। इसे कई लोग चीन के पक्ष में देख रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि ये विधेयक कानून बन पाएंगे या नहीं। 

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सरकार की कार्यकारी शाखा ‘एग्जिक्यूटिव युआन’ विधेयकों पर वीटो कर सकती है या इसे राष्ट्रपति के पास भेज सकती है। यदि ‘एग्जिक्यूटिव युआन’ या राष्ट्रपति फैसला नहीं करते हैं तो विधेयक कानून नहीं बन पाएंगे। इन संशोधनों के खिलाफ हज़ारों लोग संसद के बाहर इकट्ठे हो गए। नेशनलिस्ट पार्टी चीन के साथ एकीकरण पर आधिकारिक तौर पर समर्थन दे चुकी है। 1949 में गृह युद्ध के दौरान ताइवान चीन से अलग हो गया था। इस साल जनवरी में हुए चुनाव के बाद नेशनलिस्ट पार्टी को संसद में बहुमत मिल गया लेकिन राष्ट्रपति पद पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के लाइ चिंग ते ने जीत दर्ज की थी। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ताइवान की स्वतंत्रता की पक्षधर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़