तालिबान ने अपने नये सेना प्रमुख की नियुक्ति की

इस्लामाबाद। तालिबान के अधिकारियों का कहना है कि नये नेतृत्व के तहत शांति वार्ता करने के बजाय आतंकवादियों का आधार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है और संगठन ने अपने नये सेना प्रमुख की नियुक्ति कर दी है। अधिकारियों ने सप्ताहांत में टेलीफोन साक्षात्कारों में कहा कि तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के करीबी सहयोगी रहे मौलवी इब्राहिम सदर की नियुक्ति ऐसे समय में संघर्ष के लिए कायम रहने का संकेत देती है जबकि कई सरकारें तालिबान को बातचीत के लिए मनाने की कोशिश कर रही हैं।
सदर ने 2001 में आंदोलन के कमजोर पड़ने के बाद तालिबान के जवानों के बीच लोकप्रियता हासिल की थी। दो अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे तालिबान के लिए सार्वजनिक रूप से बोलने का हक नहीं रखते। सदर की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जबकि अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों के खिलाफ तालिबान के हमलों में इजाफा हुआ है।
अन्य न्यूज़