अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दावा, तालिबान ने टेस्ट खेलने की दी अनुमति

Afghanistan Cricket Team

तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट मैच खेलने की अनुमति दे दी है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम किसके साफ टेस्ट मुकाबला खेलेगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान का राज है। अमेरिकी सेना ने भी पूरी तरफ से अफगानिस्तान को छोड़ दिया है। इसकी पुष्टि खुद तालिबान ने की और फिर काबुल एयरपोर्ट में गोलियां बरसाईं। हालांकि अब तालिबान अपनी छवि सुधारने की कोशिशों में जुटा हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: सत्ता में तो आ गया तालिबान पर क्या अफगानिस्तान को संभाल पाएगा? आसान नहीं होगा सरकार चलाना 

पहले टेस्ट को मिली मंजूरी 

आपको बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट मैच खेलने की अनुमति दे दी है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम किसके साफ टेस्ट मुकाबला खेलेगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। 

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी ने मुताबिक तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद पहले टेस्ट मैच को मंजूरी दे दी है। एजेंसी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से यह जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना हटी और बाइडेन की लोकप्रियता घटी, Pew के सर्वे में 69 % युवाओं ने अफगान ऑपरेशन को विफल बताया 

गौरतलब है कि 15 अगस्त को काबुल में तालिबान की एंट्री के साथ ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया था और बाकी के लोग अपना मुल्क छोड़ने के लिए विवश हो गए थे। सिर्फ पंजशीर घाटी को छोड़ दिया जाए तो बाकि के प्रांतों पर तालिबान का कब्जा है। हालांकि तालिबान पंजशीर में घुसपैठ की लगातार कोशिश कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़